उदयपुर। भारत के व्यापारियों और उद्यमियों को जोड़ने और आपसी सहयोग से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बने संगठन बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) के इवेंट इंडस्ट्रीज की शाखा बीसीआई उत्सव की पहली आधिकारिक बैठक 3 अक्टूबर को उदयपुर में होने जा रही है। यह बैठक शाम 4 बजे से 6 बजे तक रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित होगी। इस मौके पर संगठन के सदस्य भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
बैठक में बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी, बीसीआई उत्सव अध्यक्ष ऋतुराज खन्ना, रेडिसन ब्लू उपाध्यक्ष महेश सिंह जसरोटिया, रेडिसन ब्लू होटल के टीम सदस्य व उदयपुर के बीसीआई उत्सव के मेंबर्स मौजूद रहेंगे।
बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि बीसीआई उत्सव का मक़सद देशभर के इवेंट इंडस्ट्रीज से जुड़े व्यापारियों को एक साझा मंच देना है, ताकि वे मिलकर अपने कारोबार को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें।
उदयपुर में यह पहली आधिकारिक बैठक हमारे विज़न को ज़मीन पर उतारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण शुरुआत होगी। उन्होंने रेडिसन ब्लू की टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बीसीआई उत्सव की पहली आधिकारिक बैठक की मेजबानी के लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं।
अध्यक्ष ऋतुराज खन्ना ने बताया कि बीसीआई उत्सव का लक्ष्य समावेशी विकास है, जिसमें छोटे से छोटे और बड़े से बड़े उद्यमी को बराबर अवसर मिले। उन्होंने बताया कि यह बैठक न केवल संगठन की रणनीति तय करने में अहम होगी बल्कि यह सभी सदस्यों को आपस में जोड़ने और रिश्ते मजबूत करने का भी शानदार मौका है। ऋतुराज खन्ना ने भी रेडिसन ब्लू का आभार जताया।
रेडिसन ब्लू उपाध्यक्ष महेश सिंह जसरोटिया ने कहा कि पहली बैठक रेडिसन ब्लू में होना उनके लिए उत्साह की बात है। रेडिसन ब्लू भी इवेंट्स के लिए विश्व लभर में मशहूर है, ऐसे में बीसीआई उत्सव की पहली आधिकारिक बैठक यहां पर होना हमारे लिए अच्छा अनुभव रहेगा। बीसीआई उत्सव के सभी मेंबर्स को शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीसीआई उत्सव को एक अलग पहचान मिलेगी।
माधवानी ने कहा कि किसी भी बिज़नेस की सफलता की सबसे बड़ी कुंजी मजबूत और सार्थक नेटवर्किंग है। ऐसे में बीसीआई उत्सव इवेंट इंडस्ट्रीज के लोगों को एक मंच पर ला रहा है यह अच्छे बात है।