नवरंग संगम 2025 में डांडियों की धूम, गूंजा संगम विश्वविद्यालय प्रांगण

( 3233 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Sep, 25 11:09

नवरंग संगम 2025 में डांडियों की धूम, गूंजा संगम विश्वविद्यालय प्रांगण

भीलवाड़ा: संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा में नवरात्र के अवसर पर भव्य डांडिया कार्यक्रम ‘नवरंग 2025’ का आयोजन किया गया। प्रो. प्रीति मेहता, डीन स्टूडेंट अफेयर्स, ने बताया कि यह कार्यक्रम स्टूडेंट वेलफेयर और स्टूडेंट सोसाइटी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राउंड में रंग-बिरंगी वेशभूषा में शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।

कार्यक्रम की शुरुआत फैकल्टी और स्टाफ द्वारा माताजी की आरती से हुई। इस अवसर पर वाइस चांसलर प्रो. करुणेश सक्सेना, प्रो वीसी प्रो. मानस रंजन और रजिस्ट्रार डॉ. आलोक कुमार ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं।

पुरस्कार विजेताओं में बेस्ट वेशभूषा – वरदान बोहरा और भूमिका कानावत; बेस्ट मूव्स – आदित्य शर्मा और प्रीति राय; मोस्ट एनर्जेटिक डांस – लकी साहू और अक्षिता माहेश्वरी; बेस्ट परफॉर्मेंस – अभ्युदय सिंह और सानिया शामिल रहे।

कार्यक्रम की सफलता में स्टूडेंट कोर टीम के आर्यन, काव्या, सुजल, आयुषी जैन और ऋद्धिमा का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन छात्र हर्ष सोमानी ने किया। इस अवसर पर कोको कैफे, श्री गोविंदम रिसोर्ट और बबलू बार्बर ने विशेष सहयोग प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.