उदयपुर । राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा (रजि.) का प्रांतीय अधिवेशन ब्यावर जिला मुख्यालय पर केसरी नंदन गार्डन, ज्योतिबा फुले सर्किल पर प्रांतीय अधिवेशन अध्यक्ष ताराचंद गहलोत की अध्यक्षता में सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले मूर्ति पर पुष्पा हार पुष्पांजलि भेंट कर तथा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
महासभा के प्रदेश महामंत्री संगठन भवानी शंकर माली ने अधिवेशन का एजेंडा रखते हुए बताया कि प्रथम सत्र में संगठनात्मक विस्तार, माली सैनी समाज पर हो रहे अत्याचार पर विचार, सदस्यता अभियान विस्तार आदि विषयों पर प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों द्वारा विचार- सुझाव विस्तार से प्राप्त हुए।
राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में महासभा को जितनी मजबूती प्रदान करेंगे, उतना ही समाज मजबूत होगा। सभी जिलाध्यक्षों व तहसील अध्यक्षों को अपनी-अपनी कार्यकारिणी बनाकर जिला व तहसील मुख्यालय पर भी महासभा को मजबूत करें। वहीं जहां भी समाज के लोगों पर अत्याचार होने व संकट क घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करें। माली ने हाल ही कपासन के सूरज माली प्रकरण पर भी विस्तार से प्रकाश डाला व कहा कि स्थानीय विधायक व उनके गुण्डों द्वारा सूरज माली पर किये गये जानलेवा हमले को लेकर समस्त राजस्थान का माली समाज कड़ी निंदा करता है व सूरज माली के साथ सरकार न्याय नहीं करती है तो माली महासभा द्वारा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। सम्मेलन को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले पंचायती राज चुनावों में भी समाज की भागीदारी भी राजनीति में बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि महासभा अपने अधिक से अधिक लोगों को टिकिट दिलाने में मदद करें।
प्रांतीय अधिवेशन में भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, करौली, जयपुर, कोटपूतली, जोधपुर, ब्यावर अजमेर, झुंझुनू, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, नीमका थाना, दौसा, नागौर, पाली, टोंक, बारां, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, जालौर आदि जिलो से महासभा के 500 प्रदेश पदाधिकारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा जिला कार्यकारिणी के सदस्थ्य उपस्थित हुए।
दूसरे सत्र में राजस्थान प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों ने अपने संगठनात्मक प्रगति रिपोर्ट का विस्तार से अवगत कराया । माली सैनी महासभा का अगला प्रांतीय अधिवेशन पाली जिले में दिसंबर माह में करने का निर्णय किया गया। साथ ही युवा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी ने मार्च अप्रैल में सैनी समाज का युवा सम्मेलन जयपुर में करने की घोषणा की। सभी जिला अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र से आजीवन सदस्य बना करके प्रांतीय कोषाध्यक्ष बहादुर सैनी को फॉर्म व सदस्यता राशि जल्द ही जमा कराने हेतु आग्रह किया। अधिवेशन में शिक्षा प्रकोष्ठ, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ, खेलप्रकोष्ठ के गठन का भी निर्णय किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के उदयपुर जिलाध्यक्ष यशवन्त मण्डावरा, प्रदेश पदाधिकारी उत्तम देवड़ा, रेवाशंकर माली व जिले के कई लोगों ने सम्मेलन में शिरकत की।