अण्डर 14 स्कूली वॉलीबॉल व क्रिकेट टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना

( 9318 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 25 15:09

अण्डर 14 स्कूली वॉलीबॉल व क्रिकेट टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना

 जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद उदयपुर जिले की अण्डर 14 वॉलीबाल और क्रिकेट टीमें क्रमशः जोधपुर और फालना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई।

जिला खेलकूद संचालन समिति के प्रभारी युगल किशोर शर्मा ने बताया किराज्य स्तरीय छात्र-छात्रा अण्डर 14 वॉलीबाल प्रतियोगिता 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक जोधपुर के लुसेंट स्कूल थोब ओसिया में होगी। इसके लिए उदयपुर की टीम सोमवार को रवाना हुई। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय उदयपुर चंद्रशेखर जोशी ने दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं प्रेषित की। दल प्रशिक्षक गोविंद मेहता ने बताया कि छात्र टीम में लक्ष्यराज दमामी (कप्तान), दीपेश जनवा, जीवन जनवा, मौलिक मेनारिया, निखिल मेनारिया, रोहन लाल प्रजापत, सचिन जाट, साकेत पालीवाल, विदित  जगरवाल, विजय प्रकाश सागीया, विपुल जाट, दल प्रशिक्षक गोविंद मेहता, दल प्रभारी भूपेंद्र जाट एवं सदस्य गौरीशंकर कुमावत होंगे। दल प्रबंधक प्रकाश जगरवाल के अनुसार छात्रा टीम में सृष्टि कुमावत (कप्तान), अतिशा मेघवाल, भूमिक्षा खेर, दीपांशी मीणा, गौरवी जैन, कंचन कुमावत, किंजल कुमारी परमार, निधि डांगी, सपना डांगी,  विदुषी मेहता, विनीता गमेती, दल प्रबंधक प्रकाश जगरवाल, दल प्रभारी कमला होंगे।





इसी प्रकार अंडर-14 स्कूली उदयपुर जिला क्रिकेट टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फालना के लिए सोमवार को रवाना हुई। टीम को राजस्थान रणजी कोच निखिल डोरु ने बधाई देते हुए रवाना किया। जिला खेलकूद संचालन समिति के प्रभारी युगल किशोर शर्मा ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय उदयपुर चंद्रशेखर जोशी ने दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। टीम के कोच घनश्याम मेघवाल व दल प्रबंधक छगन बारोट हैं। उदयपुर टीम में 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टीम में कप्तान रुद्राक्ष मेनारिया, उप-कप्तान महेश मीणा, अमित साहनी मोहम्मद माहीन खान, गर्वेश सेन, दुर्जॉय कटारा, प्रग्यम बडाला, रुद्र प्रताप, नक्ष कोठारी,वेदांश अग्रवाल, आशमन डोरु, मानस डांगी, प्रियम मालाणी, धु्रव गोयल, विवान चौधरी,आयुष कुमार एवं दल प्रभारी दीपक कुमार गुसर और टीम सदस्य कुलदीप खटीक होंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.