सुराधना सांस्कृतिक क्लब का दूसरा संगीत सम्मेलन संपन्न

( 3491 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 25 12:09

सुराधना सांस्कृतिक क्लब का दूसरा संगीत सम्मेलन संपन्न


उदयपुर। सुराधना सांस्कृतिक क्लब ने नवरात्रि के अवसर पर शास्त्री सर्किल मार्ग अशोक नगर स्थित बिन्दु भवन में दूसरा संगीत सम्मेलन का भव्य आयोजन किया। बिंदु भवन ने इस वर्ष अपनी 70वीं दुर्गा पूजा संपन्न की। इस पूजा की शुरुआत वर्ष 1956 में श्रद्धेय स्वर्गीय नृपेन्द्र लाल भट्टाचार्य द्वारा की गई थी।
कार्यक्रम में क्लब के 40 सदस्य एवं उनके परिवारजन शामिल हुए और संगीत एवं नृत्य, कविता पाठ सहित विविध कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान क्लब में शामिल हुए 10 नए सदस्यों एवं उनके परिवारों का स्वागत और सम्मान भी किया गया।
क्लब की अध्यक्ष श्रीमती झूमुर चक्रवर्ती ने कहा कि सुराधना सांस्कृतिक क्लब सभी आयु वर्ग और समुदाय के संगीत एवं कला प्रेमियों के लिए खुला है। हमारा उद्देश्य प्रत्येक माह एक साथ मिलकर संगीत, नृत्य, कविता पाठ, स्टोरीटेलिंग, मिमिक्री सहित विविध कलाओं में नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है। क्लब की ओर से अगला सांस्कृतिक मिलन समारोह दीपावली उत्सव के बाद अक्टूबर माह में आयोजित किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.