उदयपुर। बंगाली काली बारी सोसायटी हिरणमगरी द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 6 दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत आज विविध अनुष्ठान सम्पन्न हुए।
सोसायटी अध्यक्ष डाॅ.दीपंाकर चक्रवर्ती ने बताया कि आज प्रातःसाढ़े चार बजे नव पत्रिका प्रवेश एवं सप्तमी अनुष्ठान स्म्पन्न हुए। तत्पश्चात पुष्पांजली कर भोग वितरण किया गया। संायकाल संध्या आरती एवं संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। उन्होंने बताया कि कल महाष्टमी पर विशेष पूजा संधि का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मां दुर्गा को 108 कमल के फूल चढ़ाये जायेंगे।