के सेरा सेरा के निर्देशक विक्रांत आनंद ने राज ठाकरे से की मुलाकात*

( 5109 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 25 09:09

के सेरा सेरा के निर्देशक विक्रांत आनंद ने राज ठाकरे से की मुलाकात*

मुंबई, के सेरा सेरा के सतीश पंचारीया और   विक्रांत आनंद ने राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, सतीश पंचारीया और  विक्रांत आनंद ने उन्हें अपनी पुस्तक "क्लास ऑफ़ 83" भेंट की और दोनों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

के सेरा सेरा के निदेशक विक्रांत आनंद ने इस मुलाकात को एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पल बताया। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात न केवल के सेरा सेरा के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ में प्रदीप शर्मा और विक्रांत आनंद भी मौजूद हैं।

इस मुलाकात के दौरान, सतीश पंचारीया और श्री राज ठाकरे ने कई अद्भुत विचार साझा किए और सार्थक बातचीत की। दोनों नेताओं ने साथ में यादगार पलों को संजोया और समय और गर्मजोशी के लिए आभारी हैं।

इस मुलाकात में के सेरा सेरा के सतीश पंचारीया के साथ प्रदीप शर्मा और विक्रांत आनंद भी मौजूद थे। तीनों ने इस मुलाकात को बहुत ही फलदायी और यादगार बताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.