नई दिल्ली, विश्व पर्यटक दिवस के अवसर पर राजस्थान पर्यटन द्वारा नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आए पर्यटकों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक श्री छतरपाल यादव ने देशी-विदेशी पर्यटकों को मिठाई खिलाई और पर्यटकों को राज्य के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री छतरपाल ने बताया कि पर्यटकों के मनोरंजन के लिए राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। पूरे बीकानेर हाउस परिसर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर्स लगाए गए।
इंडिया गेट स्थित राजस्थानी फूड बाजार में भी किया स्वागत
श्री यादव ने बताया कि इंडिया गेट स्थित राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित राजस्थानी फूड बाजार में भी पर्यटकों का मिठाई खिलाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।