उदयपुर, संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पर्व ‘विकसित भारत के रंग कला के संग’ कार्यक्रम के तहत प्रोफेशनल आर्टिस्टों के लिए शनिवार को पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में कॉलेज विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार विकसित भारत की थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता सेवा पर्व के रूप में पूरे देशभर में मनाने के क्रम में शनिवार को शिल्पग्राम में प्रोफेशनल आर्टिस्टों की पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रो. डॉ. मदन सिंह राठौड़, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर एवं अलय मिस्त्री स्कल्चर आर्टिस्ट द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रतिभागियों ने विकसित भारत विषय पर बेहतरीन कलाकृतियां बनाई।
लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने की कलाकारों से भेंट:
अंत में समापन समारोह के दौरान लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने शिल्पग्राम परिसर में चल रहे पेंटिंग प्रतियोगिता का निरीक्षण किया एवं कलाकारों से रूबरू हुए। कलाकारों की पेंटिंग्स, उनकी क्रिएटिविटी को निहारा। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत श्रमदान में हिस्सा लिया। उन्होंने स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने और स्वच्छता ही सेवा का पालन करने की अपील की। शिल्पग्राम में पधारे हुए कलाकारों से भी रूबरू हुए। इससे पहले लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने शिल्पग्राम में चल रहे आर्ट रेजीडेंसी में बन रहे मूर्ति शिल्प की जानकारी ली।
मीरा गर्ल्स कॉलेज में भी पेंटिंग प्रतियोगिता का समापन:
महाविद्यालय के परिसर में प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. मदन सिंह राठौड, अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. दीपक महेश्वरी सहित महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवा कलाकारों की ऊंची कल्पनाओं से परिचित होना है। इस प्रतियोगिता के दौरान बनाए गए चित्र कृतियों की प्रदर्शनी आमजन के लिए लगाई जाएगी।
इस कार्यक्रम में केन्द्र के उपनिदेशक पवन अमरावत, सहायक निदेशक वित्त एवं लेखा दुर्गेश चांदवानी, कार्यक्रम अधिशाषी हेमंत मेहता सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
स्वच्छता को जीवन में अपनाएं: डॉ. मन्नालाल रावत
"पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र जो पहल की है सेवा पर्व के अंतर्गत विकसित भारत थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता रखी है। मुझे लगता है कि उससे आम जनमानस में जो क्रिएटिविटी है, जो विचार है वो संपूर्ण होता है वो बाहर प्रकट होता है और आगे जाकर उसे जीवन में उतारते है। हम सब मिलकर एक जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ते है। मुझे लगता है ये बहुत अद्भुत है। दूसरा स्वच्छता को लेकर भी पहल की, कुछ काम चल रहे रहे है, अच्छा है, बहुत जल्द यहां शिल्पग्राम उत्सव होगा इस दौरान किसी को कोई तकलीफ नहीं हो उसके लिए भी लेकर काम चल रहा है। मुझे लगता है कि विकसित भारत का हिस्सा बनेगा। "