उपिम्स उमरड़ा का पिम्स सिटी हॉस्पिटल उदयपुर शहर में, 31 अक्टूबर तक ऑफर
- 29 सितंबर को होगा शुभारंभ, कई ख्यात डॉक्टर्स देंगे सेवाएं
उदयपुर। पेसेफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) उमरड़ा का पिम्स सिटी हॉस्पिटल उदयपुर शहर में तैयार हो चुका है जिसका शुभारंभ 29 सितंबर को किया जाएगा। यह जानकारी पिम्स के चेयरमैन आशीष अग्रवाल, चेयरपर्सन शीतल अग्रवाल और मेनेजिंग डायरेक्टर नमन अग्रवाल ने दी।
आशीष अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर शहर के प्रतापनगर से सुखेर जाने वाले मार्ग पर मीरा नगर में पिम्स सिटी हॉस्पिटल तैयार किया गया है। यहां पर 100 बेड का अस्पताल होगा और 30 बेड आईसीयू के होंगे जो सभी आधुनिक उपकरणों से लैस होंगे। आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस पिम्स मल्टी सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में, हमारा उद्देश्य हमेशा से ही उन्नत स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना और जनता से जुड़ाव रखना है। आशीष अग्रवाल ने बताया कि इसी सोच से हमने सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए सामान्य स्वास्थ्य जांच और डॉक्टर से सलाह के लिए शहर में ही सुविधा मिले इसलिए पिम्स सिटी हॉस्पिटल बनाया है।
आशीष अग्रवाल ने कहा कि हम एक ऐसी प्रणाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहाँ आधुनिक चिकित्सा उत्कृष्टता नैतिकता और रोगी देखभाल के उच्चतम मानकों को पूरा करती हो। हम इस बात का मरीज और उनके परिवारजनों को भरोसा दिलाते हैं कि पिम्स सिटी हॉस्पिटल में उनके स्वास्थ्य संबंधी हर पहलू पर हम उच्चतम मानक स्तर को रखते काम करेंगे। आशीष अग्रवाल ने बताया कि पिम्स सिटी हॉस्पिटल का प्रत्येक विभाग समर्पण के साथ सेवा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सुनिश्चित करते हुए कि रोगी और उनके परिवार अपनी यात्रा के हर कदम पर अपनापन और सेवा का भाव महसूस करेंगे।
आशीष अग्रवाल ने बताया कि पिम्स सिटी हॉस्पिटल पर जनरल सुविधाओं में जनरल फिजिशियन, टीबी, चेस्ट, श्वांस रोग, मनोरोग, नेत्र, प्रसूति एंव स्त्री रोग, दंत चिकित्सा, पेन मैनेजमेंट क्लिनिक, जनरल एवं लेपोस्कोर्पिक सर्जरी, हड्डी एवं जोड़ रोग, नाक-कान-गला, त्वचा एवं चर्म रोग और बाल चिकित्सा की स्पेशलिटी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यहां ब्लड बैंक की सुविधा भी की गई है। साथ ही सुपर स्पेशलिटी सुविधा में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक एवं बर्न सर्जरी, कार्डियक सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी यूरोलॉजी की सुविधाएँ भी मिलेगी। सिटी हॉस्पिटल पर 24 घंटे ट्रोमा इमरजेंसी भी बनाई गई है।
ये डॉक्टर्स की टीम देगी सेवाएं :
कार्डियोलोजिस्ट डॉ. महेश जैन, न्यूरोसर्जन डॉ. अंकित पटेरिया, यूरोलोजिस्ट डॉ. मनीष भटट, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. रवींद्र पल्लपोटू, प्लास्टिक सर्जन डॉ. एमपी अग्रवाल, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. साहिल परमार, आन्कोलोजिस्ट डॉ. सचिन जैन, मनोचिकित्सक डॉ. प्रवीण खैरकर, दर्द चिकित्सक डॉ. अनिल भीवाल, फिजिशयन डॉ. जेके छापरवाल, सर्जन डॉ. पीपी शर्मा, आथोर्पेडिक सर्जन डॉ. बीएल कुमार, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जय सेश, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल खत्री, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. विक्रम राठौड़ और टीबी एंड चेष्ट विशेषज्ञ डॉ. सान्निध्य टांक यहां सेवाएं देंगे।
31 अक्टूबर तक ऑफर :
पिम्स सिटी हॉस्पिटल के शुभारंभ पर ऑफर का भी ऐलान किया गया है। इसके तहत 31 अक्टूबर तक ओपीडी में नि:शुल्क दिखा सकते है। ब्लड टेस्ट में 50 प्रतिशत छूट, सर्जरी में 25 प्रतिशत और कीमोथैरेपी में 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी।