महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

( 5191 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 25 05:09

महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

उदयपुर। महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर (एम.एम.वी.एम.) के खिलाड़ियों ने 69वीं जिला स्तरीय खेल-कूद  प्रतियोगिता 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 बैडमिंटन में छात्रा टीम ने कांस्य पदक जीतने के साथ व्यक्तिगत स्पर्धाओं में मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़, निश्का राजपाल और नंदनी सिंह चैहान ने शानदार जीत दर्ज की।

अंडर-14 शतरंज में छात्र टीम ने 30 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, जिसमें सुजोत मनोज काले ने (7.5/8) प्रथम स्थान और दिव्यांश माथुर ने (6.5/8) पाँचवां स्थान प्राप्तकर राज्य स्तर के लिए चयनित हुए।

जूडो में अदिश्री चैधरी और हिमांक सहलोत ने रजत पदक तो मायशा मेघवाल ने कांस्य जीता। बॉक्सिंग में भुवादित्य सिंह राणावत ने स्वर्ण पदक जीता,  कुश्ती में भाग्य जैन ने स्वर्ण और तैराकी में चित्रांगना ने रजत पदक जीता, हर्षवर्धनी  राठौड़ ने  काड्स रिंग -2 की 1000 मीटर स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रथम व काड्स रिंग-1 की 3000 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त कर राज्य स्तर पर चयन पाया। कराटे में मानस राज कलामत ने अंडर-35 वेट कैटेगरी में कांस्य पदक हासिल किया। इन उपलब्धियों पर विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं को बधाई दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.