बाल साहित्य मेला /साहित्य और संस्कृति पर संगोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

( 2854 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 25 02:09

कनिष्ठ वर्ग में 12 बच्चें शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रहे

बाल साहित्य मेला /साहित्य और संस्कृति पर संगोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

कोटा बाल दिवस तक चलने वाले बाल साहित्य मेले का शुभारंभ शुक्रवार को टीचर्स कॉलोनी स्थित शिशु भारती सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में आयोजित साहित्य और संस्कृति पर संगोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ हुआ। विद्यालय के कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 9 में 12 छात्र - छात्राओं ने शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और इसी वर्ग के 5 छात्र - छात्राओं ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों वर्गों में 47 बच्चों ने भाग लिया। दोनों वर्ग के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र में साहित्य, संस्कृति, इतिहास, भूगोल और करेंट टॉपिक पर प्रश्न शामिल थे।
    कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 वीं के साक्षी मीणा ,नियात महावार ,राधिका कुमावत ,हर्षिता वैष्णव, रागिनी कंवर , कक्षा 8 वीं के हर्ष गौतम , सुनील मालव ,लक्षिता महावर , कक्षा 7 वीं के यशिका वर्मा,दक्षता राठौड़ गोविंद राठौर एवं धीरज नामा प्रथम स्थान पर रहे।
इसी वर्ग में कक्षा 9 वीं के नीतिका चौहान , साक्षी मीणा , कक्षा 8 के प्रेरणा वर्मा , कक्षा 7 वीं की किरण सेन एवं कक्षा 6 टी की
परिविधि वैष्णव द्वितीय स्थान पर रहे।
वरिष्ठ  वर्ग  में कक्षा 10 से 12 वर्ग में कक्षा 10 वीं की कृष्णा महावीर  एवं खुशी पंवार प्रथम,कक्षा 11 वीं की रागिनी नागर और कक्षा 10 की जिया नागर द्वितीय तथा कक्षा 19 वीं कीकशिश चौपड़ा तृतीय स्थान पर रही।
      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार राम मोहन कौशिक ने भारतीय धर्मग्रंथों के ज्ञान और चरित्र निर्माण पर जानकारी दी।
अध्यक्षता करते हुए विद्यालय समूह के चेयरमैन योगेंद्र शर्मा ने भारतीय इतिहास में स्वतंत्रता संग्राम की जानकारी दी। विशिष्ठ अतिथि जितेंद्र निर्मोही ने बाल गीतों के महत्व,
कालीचरण राजपूत ने गीता के ज्ञान एवं विजय कुमार शर्मा ने साहित्य और संस्कृति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
    विद्यालय के टीचर ओम प्रकाश शर्मा, प्रतिभा गौड़ ,अनीता भंडारी और सहायक रमेश कुमार शर्मा ने आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन करते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त कर बताया कि गत वर्ष भी आज के दिन बाल साहित्य मेले शुरू किए गए थे, ये बाल दिवस तक आयोजित किए जाएंगे। इन के आयोजन में विभिन्न संस्थाएं, साहित्यकार और विद्यालय भाग ले रहे हैं

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.