'डोंट मिस अ बीट' मैराथन के ज़रिए हार्ट की बीमारियों से बचाव और जागरूकता में दिखाई अगुवाई

( 2373 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 25 01:09

वर्ल्ड हार्ट डे 2025 पर पारस हेल्थ उदयपुर ने 'डोंट मिस अ बीट' मैराथन के ज़रिए हार्ट की बीमारियों से बचाव और जागरूकता में दिखाई अगुवाई

 'डोंट मिस अ बीट' मैराथन के ज़रिए हार्ट की बीमारियों से बचाव और जागरूकता में दिखाई अगुवाई

उदयपुरः वर्ल्ड हार्ट डे 2025 के मौके पर पारस हेल्थ उदयपुर 28 सितंबर को "डोंट मिस अ बीट" थीम पर एक कम्युनिटी मैराथन का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य हार्ट की सेहत के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ लाइफ़स्टाइल को बढ़ावा देना है। यह आयोजन अस्पताल परिसर से आरंभ होगा। मैराथन की शुरुआत फतेहसागर स्थित फिश एक्वेरियम से होगी, पीपी सिंघल मार्ग से होते हुए पुनः फिश एक्वेरियम पर समाप्त होगी। छात्रों, स्वास्थ्य-जागरूक नागरिकों, पेशेवरों, वरिष्ठ नागरिकों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए निर्धारित विशेष श्रेणियों के साथ यह मैराथन पूरे शहर को हृदय स्वास्थ्य के लिए एकजुट करेगी।
कार्डियोवैस्कुलर बीमारियां (CVDs) आज भी दुनियाभर में मौत का सबसे बड़ा कारण बनी हुई हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार हर साल लगभग 1.98 करोड़ लोग इन बीमारियों से जान गंवाते हैं। यह आंकड़ा कुल वैश्विक मौतों का करीब 32% है। इनमें से 85% मौतें हार्ट अटैक और स्ट्रोक के कारण होती हैं। जैसे-जैसे ये आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, समुदाय स्तर पर जागरूकता और बचाव के प्रयास और भी ज़रूरी हो जाते हैं। यह मैराथन ऐसे समय पर हो रही है जब समय पर जांच, लाइफस्टाइल में बदलाव और नियमित स्वास्थ्य जांच की भूमिका को उजागर करना बेहद जरूरी है, ताकि हार्ट की बीमारियों का खतरा कम किया जा सके।
इस पहल के बारे में बात करते हुए डॉ. अमित खंडेलवाल, डॉयरेक्टर एवं HOD, कार्डियोलॉजी (इंटरवेंशनल), पारस हेल्थ उदयपुर ने कहा, "तेजी से बढ़ रही हार्ट की बीमारियों के बीच हमें रोकथाम को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना चाहिए। इस मैराथन के माध्यम से हम यह दिखाना चाहते हैं कि नियमित एक्सरसाइज़, संतुलित डाइट और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच जैसे आसान उपाय हार्ट की बीमारियों के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं। इसके साथ ही सीटी कोरोनरी एंजियोग्राफी जैसे एडवांस्ड डायग्नोस्टिक समय पर बीमारी की पहचान और बेहतर इलाज में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे कार्यक्रम लोगों को अपनी हार्ट हेल्थ की जिम्मेदारी लेने और समझदारी भरे, लंबे समय तक टिकने वाले लाइफस्टाइल के फैसले लेने के लिए सशक्त बनाते हैं।"
डॉ प्रसून कुमार, फैसिलिटी डायरेक्टर, पारस हेल्थ उदयपुर ने कहा, "पारस हेल्थ में हमारा हमेशा से यही प्रयास रहा है कि हम समाज के स्वास्थ्य और भलाई पर ध्यान दें। यह मैराथन सिर्फ फिटनेस के लिए नहीं है, बल्कि एक साझा उद्देश्य के लिए लोगों को स्वस्थ हार्ट के लिए एकजुट करने का प्रयास है। हम चाहते हैं कि लोग छोटे-छोटे लेकिन नियमित कदम उठाकर बेहतर सेहत की ओर बढ़ें, ताकि गंभीर बीमारियों से बचाव हो सके और एक जागरूक और सेहतमंद समाज का निर्माण हो सके।" यह मैराथन उदयपुर के प्रमुख इलाकों से होकर गुज़रेगी। इससे सभी उम्र के प्रतिभागियों को एक सुंदर और उद्देश्यपूर्ण रूट मिलेगा। इसमें कई दूरी की श्रेणियाँ रखी गई हैं ताकि हर कोई आसानी से हिस्सा ले सके। दौड़ के अलावा पारस हेल्थ उदयपुर एक जोश से भरा जुम्बा सेशन और हेल्थ टॉक का आयोजन भी करेगा। यहां कार्डियोलॉजिस्ट दिल की सेहत से जुड़े आसान और ज़रूरी टिप्स साझा करेंगे। मौके पर मुफ्त हार्ट हेल्थ जांच कैंप भी लगाया जाएगा |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.