उदयपुर, संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा ‘विकसित भारत के रंग कला के संग’ कार्यक्रम के तहत प्रोफेशनल आर्टिस्टों के लिए शनिवार को सुबह 9 बजे पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को विद्या भवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल फतहपुरा में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार विकसित भारत की थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता सेवा पर्व के रूप में पूरे देशभर में आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को शिल्पग्राम में प्रोफेशनल आर्टिस्टों के लिए सुबह 9 बजे पेंटिंग प्रतियोगिता की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 30 वर्ष से अधिक के कोई भी कलाकार भाग ले सकते है।
शुक्रवार को विद्या भवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल फतहपुरा में विकसित भारत की थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कई विद्यार्थियों ने विकसित भारत की कल्पना को सुंदर चित्रों में उकेरा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर.एल. सुमन, सुपरिंटेंडेट, महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर थे। साथ में केन्द्र के सहायक निदेशक वित्त एवं लेखा दुर्गेश चांदवानी, कार्यक्रम अधिशाषी हेमंत मेहता एवं स्कूल के प्राचार्य पुष्पेन्द्र सिंह राणावत उपस्थित थे।
इसी कड़ी में आज दिनांक 27 सितम्बर को शिल्पग्राम में प्रोफेशनल आर्टिस्ट एवं मीरा गर्ल्स कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।