दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की तैराकी टीम ने एसजीएफआई अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक अपने नाम किए, जिनमें 1 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं।
विद्यालय में तैराकी के कोच दीपक पंवार ने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धाओं में कोविद भट्ट ने 50 मी., 100 मी. और 200 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक में 2 रजत व 1 कांस्य पदक जीते। आदित्य अग्रवाल ने 100 मी. व 50 मी. फ्रीस्टाइल तथा 50 मी. बैकस्ट्रोक में 3 पदक हासिल किए। आयुष बरवार ने 50 मी. बैकस्ट्रोक में कांस्य पदक प्राप्त किया, जबकि वंशिका चौधरी ने 50 मी. व 100 मी. फ्रीस्टाइल में 2 रजत पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
टीम स्पर्धा में लड़कों की 4×100 मी. फ्रीस्टाइल रिले टीम जिसमें कोविद भट्ट, आदित्य अग्रवाल, योगेन्द्र सिंह देवड़ा और नैतिक अग्रवाल शामिल प्रतिभागी ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
सफलताओं की इस कड़ी में, कोविद भट्ट, आदित्य अग्रवाल और वंशिका चौधरी का राज्य स्तरीय चयन भी हुआ है। साथ ही विद्यालय की टीम ने ओवरऑल चौंपियनशिप में रनर-अप का स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया, उप प्राचार्य श्री राजेश धाभाई ने सभी विजेताओं, उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा प्रशिक्षकों का निरंतर मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।