####एसपीएसयू कैडेट्स का एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन 

( 2970 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 25 22:09

####एसपीएसयू कैडेट्स का एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन 


सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू), उदयपुर अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास, कल्याण, सामुदायिक सहभागिता और एक न्यायसंगत समाज की दिशा में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने के संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए, विश्वविद्यालय को गर्व है कि उसके 16 सीनियर एनसीसी कैडेट्स ने मार्च 2025 में आयोजित प्रतिष्ठित एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट परीक्षा में सफलता अर्जित की।
माननीय अध्यक्ष एवं कुलपति, प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव ने कैडेट्स को एनसीसी प्लाटून के प्रति उनके समर्पण, अनुशासन और प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी और संस्थान के मूल्यों को बनाए रखने के लिए उनकी प्रशंसा की। इस उपलब्धि से कैडेट्स को यूपीएससी लिखित परीक्षा से छूट और एसएसबी इंटरव्यू के लिए सीधे कॉल, साथ ही केंद्रीय और राज्य पुलिस सेवाओं और अर्धसैनिक बलों की भर्ती परीक्षाओं में बोनस अंक जैसे कई महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होते हैं|
एसपीएसयू अपनी एनसीसी प्लाटून को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करता है, जिसमें फायरिंग रेंज और ऑब्स्टेकल कोर्स शामिल हैं। इन सुविधाओं के साथ, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी और छात्र कल्याण के डिप्टी डीन प्रो. (लेफ्ट.) (डॉ.) डी. एस. चौहान के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 2018 से, एसपीएसयू के 80 से अधिक कैडेट्स ने 'सी' सर्टिफिकेट प्राप्त किया है और 21 से अधिक कैडेट्स को सशस्त्र बलों में अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है - यह देश के भविष्य के नेतृत्व को तैयार करने के प्रति यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.