पेसिफिक विश्वविद्यालय के एमबीए कॉलेज द्वारा अलंकरण समारोह का आयोजन

( 518 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 25 10:09

पेसिफिक विश्वविद्यालय के एमबीए कॉलेज द्वारा अलंकरण समारोह का आयोजन

पेसिफिक विश्वविद्यालय के एमबीए कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थी परिषद का गठन कर पदाधिकारियो को शपथ दिलाई गई। सेरेमनी में सत्र 2025-26 के लिए कॉलेज की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल-कुद आदि गतिविधियों के अनुशासित और सफलतापूर्वक संचालन के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न पद देकर जिम्मेदारियां सौंपी गईं। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित द्वारा हुई।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रोफेसर हेमन्त कोठारी एवं पेसिफिक प्रबंध संकाय के डीन प्रोफेसर दिपिन माथुर ने बैच पिन करके सम्मानित किया। प्रो. माथुर ने बताया कि कोई भी पद बड़ी जिम्मेदारी होती है, इसलिए उसे पूरी निष्ठा से निभाया जाना चाहिए। एवं छात्रों को सम्बोधिक करते हुए कहा कि वर्षों से छात्रों में नेतृत्व क्षमता को देखते हुए, उनकी क्षमता को बढ़ाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए संकायों द्वारा चुने गए सदस्यों के साथ विद्यार्थी परिषद की स्थापना की गई। विद्यार्थी परिषद संपूर्ण संस्थान और साथी सदस्यों का नेतृत्व करेंगे इसलिए विद्यार्थी परिषद को संस्थान और उनके साथी सदस्यों के प्रति भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

प्रोफेसर पुष्पकान्त शाकद्वीपी के नेतृत्व में संस्था के नवनिर्वाचित काउंसिल मेम्बर्स  ने शपथ ली की हम पूरी लगन और निष्ठा के साथ बिना भेदभाव के कॉलेज और समाज के लिए बेहतर करने की कोशिश करेंगे, अपनी जिम्मेदारियों को पूरी लगन से निभाएंगे। कार्यक्रम संयोजक डा. खुश्बू अग्रवाल ने बताया कि नव निर्वाचित विद्यार्थी संस्थान के विचारों, गतिविधियों, मिशन, दृष्टिकोण और मूल मूल्यों को बनाए रखने, बढ़ावा देने और समर्थन करने के लिए सर्वोत्तम प्रयास करेंगे एवं अपने प्रयास से हर क्षेत्र में कॉलेज का स्तर बढ़ाएंगे व जरूरी बदलाव भी लाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.