दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में आयोजित हुआ रोजगार उत्सव
श्रीगंगानगर । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को बांसवाड़ा में आयोजित हुआ। इसके तहत वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रम दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन नई धानमंडी श्रीगंगानगर के हॉल में सम्पन्न हुआ। इस दौरान अतिथियों ने विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त कार्मिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार का आभार जताया।
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में जिला प्रभारी मंत्री श्री सुमित गोदारा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। निर्धारित समय पर पारदर्शी रूप से परीक्षाएं हो रही हैं और युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं। इससे सरकार के प्रति युवाओं का विश्वास और मजबूत हुआ है।
गिव अप अभियान का उल्लेख करते हुए श्री गोदारा ने कहा कि आमजन को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा से नाम हटाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार पात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा का लाभ मिल सके, इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 377 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र, साफा और वेलकम किट प्रदान की गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जीएसटी बचत से राहत पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री निहालचंद, विधायक श्री जयदीप बिहाणी, पूर्व राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्रपालसिंह टीटी, श्री शरणपाल सिंह मान, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, श्री नयन गौतम, श्री भारत जयप्रकाश मीणा, श्रीमती स्वाति गुप्ता, डॉ. संजीव मलिक, श्रीमती प्रियंका बैलान, श्रीमती संतोष बावरी, श्री सतपाल कासनिया, श्री आत्माराम तरड़, श्री रतनलाल गणेशगढ़िया, श्री प्रदीप धेरड़, श्री हनुमान गोयल, श्रीमती चेष्टा सरदाना सहित अन्य मौजूद रहे। श्रीमती प्रीति गर्ग और श्री भारत सिडाना ने मंच संचालन किया।