आज सुबह दादाबाड़ी निवासी रवीश कुमार गोयल का पार्क में घूमते समय हृदय घात से आकस्मिक निधन हो गया,रवीश और उनकी पत्नि छाया गोयल पतंजलि योग समिति,आर्य समाज संस्थान के साथ-साथ, कई सारी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे ।
छाया ने अपना,नेत्रदान का संकल्प पत्र भी शाइन इंडिया फाउंडेशन, के साथ वर्ष 2018 में भरा हुआ था, इसलिए उन्होंने तुरंत ही दोनों बेटे नितिन और डॉ अमित गोयल से, पिता के नेत्रदान के लिए सहमति प्राप्त की ।
सभी की सहमति मिलने के बाद, दादाबाड़ी स्थित निवास स्थान पर नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई । नेत्रदान कि पुनीत कार्य में संस्था के ज्योति मित्र डॉ उमेश गोयल, मुकेश गोयल और हिमांशु उपाध्याय का सहयोग रहा ।