ग्रामीण सेवा शिविर-2025

( 468 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 25 05:09

रोहिडावाली के काश्तकार को मिला खाता विभाजन का लाभ

ग्रामीण सेवा शिविर-2025

श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का समाधान हो रहा है। साथ ही उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ मिल रहा है। राहत मिलने पर लाभार्थियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरूवार को उपखण्ड गंगानगर की ग्राम पंचायत रोहिड़ावाली में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में प्रार्थी मुरलीधर महेंद्र पाल पिसरान जाति सुथार निवासी रोहिडांवाली ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी कृषि भूमि पटवार मंडल रोहिडांवाली चक 2 पी बड़ी संयुक्त खाता संख्या 42/35 में ब हि ब 2.252 हेक्टेयर नहरी दर्ज रिकॉर्ड है। संयुक्त खाता होने के कारण इन्हें के सी सी बनवाने, फसल बीमा करवाने, समर्थन मूल्य पर अनाज बेचने तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में परेशानी हो रही थी। सहकाश्तकारों की आपसी सहमति, रिपोर्ट पटवारी हल्का श्री रोहिताश एवं भू-अभिलेख निरीक्षक श्री सुखदीप सिंह की रिपोर्ट के बाद नायब तहसीलदार श्री आदराम नायक ने शिविर में ही खाता विभाजन आदेश जारी कर एक प्रति प्रार्थी गण को दी।
शिविर में एक शुद्धिपत्र एवं 8 नामांतरण दर्ज कर काश्तकारों को राहत प्रदान की। साथ ही 42 किसानों को किसान गिरदावरी एप डाउनलोड करवाकर डिजिटल किसान गिरदावरी करने हेतु प्रेरित किया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने ग्रामीण सेवा शिविर आयोजन के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं राजस्थान सरकार का तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.