सेवा पखवाड़े के तहत जिला स्तरीय मेला व प्रदर्शनी शुरू

( 356 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 25 05:09

सेवा पखवाड़े के तहत जिला स्तरीय मेला व प्रदर्शनी शुरू

श्रीगंगानगर। सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की तीन दिवसीय जिला स्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी गुरुवार को टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में श्रीगंगानगर कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक ऑडिटोरियम में शुरू हुई।
रीको इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश खेमका एवं यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरपर्सन डॉ. मोहित टांटिया ने रिबन काटा तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाया। इस मौके पर रीको के यूनिट हैड एमसी मीणा, जिला परिवहन अधिकारी देवानंद, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रिशु शर्मा भी मौजूद रहे।
जिला स्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी में राजीविका प्रोडक्ट्स, खादी प्रोडक्ट्स सहित अन्य उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है और इसका समय दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे रखा गया है। जिला उद्योग केंद्र के सहायक आयुक्त दिनेश राजपुरोहित, जिला उद्योग प्रसार अधिकारी भागीरथ, व्यापारी नेता यश खेमका सहित अनेक विशिष्ट जन भी उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.