श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूकता
जीएसटी दरों में हुए ऐतिहासिक सरलीकरण को लेकर व्यापारियों को किया संबोधित
जैसलमेर। सरकारी मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग ने आज गुरुवार को बाबा रामदेव जी की समाधि स्थल पर दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की मंगल कामना की दर्शन के पश्चात उन्होंने रामसरोवर के तट पर आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025’ के तहत श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान में भाग लिया एवं उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
मुख्य सचेतक श्री गर्ग ने कहा कि स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य से जुड़ी हुई है, बल्कि यह समाज के संपूर्ण विकास का आधार है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ अभियान के तहत सामूहिक रूप से श्रमदान करें एवं साफ-सुथरे वातावरण की दिशा में योगदान दें।
इस अवसर पर उन्होंने हाल ही में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में लिए गए निर्णयों एवं जीएसटी दरों में ऐतिहासिक सरलीकरण को लेकर भी व्यापारियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि कर दरों में की गई व्यापक कमी से न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि व्यापार जगत को भी सरलीकृत प्रणाली से लाभ होगा।
इस अवसर पर में पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जनप्रतिनिधिगण, व्यापारीगण एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहे।