डीपीएस, उदयपुर के क्रिकेट खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टीम में चयन

( 750 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 25 04:09

डीपीएस, उदयपुर के क्रिकेट खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टीम में चयन

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के क्रिकेट के खिलाड़ियों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित अंडर-19 वर्ग हेतु वेस्ट जोन क्रिकेट ट्रायल्स में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान पर जीत हासिल की है। विद्यालय में क्रिकेट के कोच श्री शुभम परिहार ने बताया कि यह क्रिकेट ट्रायल्स तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश व गुजरात के कुल 600 खिलाड़ियों के बीच था। इस कड़े मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के राज्यवर्धन सिंह चुंडावत व श्रवण देवासी ने स्वर्ण पदक तथा पराक्रम सिंह ने रजत पदक प्राप्त कर प्रतियोगिता में सबसे ऊपर अपनी जगह बना ली एवं राजस्थान एवं वेस्टजोन का प्रतिनिधित्व करगें। उन्होंने बताया कि इस सफलता के साथ ही राज्यवर्धन सिंह तथा श्रवण का चयन सीबीएसई की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में हुआ है। उदयपुर संभाग से केवल इन 2 विद्यार्थीयों का ही चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय के परिणाम स्वरुप ही उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। खिलाड़ियों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल ने कहा कि ये विद्यार्थी भविष्य में देश का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखते है।, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया तथा उपप्राचार्य श्री राजेश धाभाई ने खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.