जैसलमेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा 2025 के दौरान जैसलमेर जिले में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी एवं मेलों का आयोजन “वोकल फॉर लोकल” थीम पर 27 सितम्बर से 30 सितम्बर तक ऐतिहासिक फोर्ट क्षेत्र के अखे प्रोल परिसर में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय शिल्प, हस्तनिर्मित वस्तुओं, कारीगरों एवं स्वरोजगार से जुड़े उत्पादों को प्रोत्साहित करना है, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय उत्पादों की बाजार में पहुंच मजबूत होगी।
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जैसलमेर को इस कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आयोजन की सफलता के लिए संबंधित विभागों को उनके दायित्व सौंप दिए गए हैं साथ ही निर्देशित किया गया है कि वे समन्वय के साथ समयबद्ध ढंग से समस्त तैयारियां पूर्ण करें।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय उत्पादकों एवं महिला उद्यमियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आमजन से अपील की जाती है कि वे इस मेले में भाग लेकर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करें एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त बनाने में अपना सहयोग करें।