गोपाल सिंह मणि भट्टाचार्य की भोजपुरी फिल्म "मिलन" का ट्रेलर आज हुआ रिलीज़

( 725 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 25 04:09

गोपाल सिंह मणि भट्टाचार्य की भोजपुरी फिल्म "मिलन" का ट्रेलर आज हुआ रिलीज़

मुंबई :  लड्डू गोपाल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म "मिलन" का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद सिंह ने किया है और इसका निर्माण शारदा सिंह ने किया है।

निर्देशक आनंद सिंह, निर्मात्री शारदा सिंह, संगीत मधुकर आनंद और साजन मिश्रा, गीत प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह, अनिरूद्ध शाहाबादी, शेखर मधुर और हरिन्दर सिंह डेंजर, लेखक मनोज पाण्डेय, छायांकन साहिल जे. अन्सारी, संकलन घरम सोनी और  मार-धाड़ दिनेश यादव, नृत्य मयंक श्रीवास्तव, कला विजय कुमार यादव, साउंड डिजाईनर प्रियांशु राज और पिंकी झा, पोस्ट-प्रोडक्शन बॉलीवुड उमंग, कार्यकारी निर्माता जीतूराज बाबाजी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

स्टार कास्ट - गोपाल सिंह, मणि भट्टाचार्य,घानी श्री ,बालेश्वर सिंह, कुणाल सिंह, सीपी भट्ट, आदि।

अभीनेता गोपाल सिंह ने बताया कहा, "हमें उम्मीद है कि फिल्म 'मिलन' का ट्रेलर दर्शकों को आकर्षित करेगा और उन्हें फिल्म के बारे में और अधिक जानने के लिए प्रेरित करेगा।"

ट्रेलर सूर म्यूजिक कंपनी के बैनर तले रिलीज़ हुआ है और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.