15 से 18 जनवरी तक आयोजित होगा बर्ड फेस्टिवल का 12वां संस्करण

( 777 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 25 16:09

“ब्लैक नेक्ड स्टोर्क” रहेगा फ्लैगशिप पक्षी

15 से 18 जनवरी तक आयोजित होगा बर्ड फेस्टिवल का 12वां संस्करण

। वन भवन, उदयपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2026 की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित हुई। मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एस.आर. यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी की भागीदारी के संबंध में चर्चा की गई।

बर्ड फेस्टिवल के आयोजन की रूपरेखा के बारें में जानकारी देते हुए उप वन संरक्षक (वन्यजीव) यादवेंद्र सिंह चूंडावत ने बताया कि  15 जनवरी को बर्ड रेस एवं फोटोग्राफी वर्कशॉप (निकोन व केनन) का आयोजन होगा, 16 जनवरी को प्रातः 9ः30 बजे उद्घाटन समारोह (रामसर साइट मेनार), पेंटिंग व नेचर क्विज़ प्रतियोगिता, फोटो गैलरी व स्टाम्प प्रदर्शनी उद्घाटन तथा फील्ड विजिट का आयोजन होगा, 17 जनवरी को उदयपुर संभाग के 6 रूट पर प्रमुख वेटलैंड्स की विशेषज्ञों के साथ फील्ड विजिट की जाएगी, 18 जनवरी को प्रातः 8 बजे नेचर लिटरेरी फेस्टिवल एवं समापन व पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष फेस्टिवल के लिए ““ब्लैक नेक्ड स्टोक” को फ्लैगशिप पक्षी प्रजाति के रूप में चयनित किया गया है।

समापन समारोह में पक्षी संरक्षण में योगदान देने वाले व्यक्तियों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में वन्यजीव प्रेमी स्व. श्री अनिल माथुर के आकस्मिक निधन पर शोक भी व्यक्त किया गया। बैठक में संभागीय मुख्य वन संरक्षक उदयपुर सुनील छिंद्री, सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर, सेवानिवृत्त आईएएस विक्रम सिंह, उप वन संरक्षक (वन्यजीव) यादवेन्द्र सिंह चुण्डावत सहित विभागीय अधिकारी, वन्यजीव विशेषज्ञ एवं प्रकृति प्रेमी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.