लोकसेवक के रूप में अपने दायित्वों का करें निष्ठा से निर्वहन

( 424 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 25 16:09

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव पशुपालन सहित विभिन्न विभागों के नवनियुक्त 703 कार्मिकों का अभिनंदन

लोकसेवक के रूप में अपने दायित्वों का करें निष्ठा से निर्वहन

 जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजनगुरूवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में हुआ। कार्यक्रम के दौरान बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति मेंआयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। साथ ही जिले के नवनियुक्त 703 कार्मिकों का अभिनंदन करते हुए सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन तथा विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री दीपेंद्र सिंह राठौड़ रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री जैन ने कहा किमुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं के सपनों को साकार कर रही है। एक के बाद एक भर्तियां टाइमलाइन के अनुसार पूर्ण कराकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति के शिखर की ओर अग्रसर हो रहा है। प्रधानमंत्री बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम से देश को परमाणु बिजली घर सहित अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं।

एडीएम श्री राठौड़ ने नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोक सेवक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ करें। उन्होंने कहा कि आज का समय विशेषज्ञता का है, इसलिए प्रत्येक कार्मिक को अपने कार्यक्षेत्र में दक्षता एवं विशेष ज्ञान हासिल करने का प्रयास करना चाहिए।श्री राठौड़ ने कहा कि जीवन में संघर्ष और चुनौतियां अवश्य आती हैं, किंतु उनका सामना करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहना ही सफलता का मार्ग है। उन्होंने कहा कि जो प्राप्त हुआ उसमें खुश रहना चाहिए, लेकिन ठहराव नहीं होना चाहिए। लगातार उच्च स्तर पर पहुंचने के लिए प्रयासरत रहना ही प्रगति का मंत्र है। अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने युवाओं को निरंतर सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के दौरान बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का सीधा प्रसारण भी किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत प्रदेश भर में 15 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। राज्य में पशुपालन विभाग में पशु परिचर पर 5778 पद, प्रशासनिक विभाग में कनिष्ठ सहायक पर 3952 पद, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग में कनिष्ठ अनुदेशक पर 2500 पद, विभिन्न विभागों में कनिष्ठ अभियंता पर 1464 पद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अध्यापक ग्रेड-तृतीयपर 1200 पद, संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक पर 384 पद, विभिन्न विभागों में विभिन्न संवर्ग के बचे हुए 300 पद पर, माध्यमिक शिक्षा विभाग में पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय पर 149 पद, अल्पसंख्यक मामलात में छात्रावास अधीक्षक के 105 पद. कृषि विभाग में कृषि अनुसंधान अधिकारी व अन्य पर 22 पद एवं विभिन्न विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति पर 100 पदों पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसमें उदयपुर जिले में पशुपालन विभाग के पशु परिचर के 219 पदों सहित सभी विभागों में 703 पदों परनवनियुक्ति कार्मिक शामिल रहे।

समारोह के दौरान सभी नवनियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान कर अभिनंदन किया गया। साथ ही कुछ कार्मिकों को सांकेतिक रूप से मंच से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ सुरेंद्र छंगाणी, अतिरिक्त निदेशक डीओआईटी श्वेता डामोर सहित कई अधिकारी, नवनियुक्त कार्मिक एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान चयनित युवाओं ने अपने संघर्षपूर्ण अनुभव साझा करते हुए सफलता की प्रेरणादायक कहानियां भी सुनाई।कार्यक्रम का संचालन रणवीरसिंह राणावत ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.