उदयपुर, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वायुसेना के विशेष विमान से उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पहुंचे। यहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा पहुंचे तथा वहां परमाणु बिजलीघर के शिलान्यास समारोह में भाग लेकर शाम को पुनः डबोक एयरपोर्ट लौटे तथा वायुसेवा के विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी गुरूवार दोपहरकरीब साढ़े 12 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचे। यहां सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक, उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा, गोगुन्दा विधायक श्री प्रताप लाल भील, नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह, कुम्भलगढ़ विधायक श्री सुरेंद्र सिंह, भीम विधायक श्री हरिसिंह रावत, सलूम्बर विधायक श्रीमती शांता देवी, प्रदेश के मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक श्री राजीव शर्मा, जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल आदि ने स्वागत किया।
डबोक हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान किया। बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात् निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री पुनः वायुसेना के हेलीकॉप्टर से डबोक हवाई अड्डे लौटे और यहां से वायुसेना के विशेष विमान द्वारा दिल्ली केलिए प्रस्थान किया।
प्रधानमंत्री के डबोक प्रवास एवं प्रस्थान अवसर पर समाजसेवी दामोदर अग्रवाल, धर्मनारायण जोशी, दिनेश भट्ट, चंद्रगुप्त सिंह, मांगीलाल जोशी, अर्जुन मीणा, भंवर सिंह पंवार, हेमराज मीणा, ललित ओस्तवाल, श्रीमती अलका मूंदड़ा, गोपाल कुमावत, वीरेंद्र पुरोहित, मान सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।