विज्ञान समिति वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सम्पन्न

( 698 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 25 16:09

विज्ञान समिति वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सम्पन्न

वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ (विज्ञान समिति)  की मासिक बैठक का आयोजन प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. पुष्पा कोठारी के संचालन तथा अध्यक्ष श्रीमती कंचन सोनी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रकोष्ठ की लगभग 90 महिलाएँ उपस्थित रहीं |

मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि बैठक का शुभारंभ मनोरंजन से भरपूर एवं महिलाओं की पसंद हाऊजी गेम से हुआ, जिसका संचालन श्रीमती स्नेहा साबला, चन्द्रकांता मेहता और चन्द्रा बोहरा ने किया | तत्पश्चात श्रीमती प्रीति मुर्डिया ने प्रकृति एवं पर्यावरण विषय पर रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्रस्तुत की |

महिलाओं के मानसिक विकास के लिए अध्यक्ष श्रीमती कंचन सोनी निरंतर नये नये लिखित खेलों का आयोजन करती रहती हैं | इस बैठक में भी “अ” और “आ” से प्रारंभ होने वाले शब्द लिखने का खेल कराया गया, जिसमे सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया|  इसके साथ ही कंचन जी ने महिलाओं को यह भी सिखाया कि कुर्सी पर बैठकर भी सरल एवं उपयोगी शारीरिक व्यायाम किया जा सकता है | 

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के साथ हुआ | अंत में सभी ने स्वादिष्ट नाश्ते का आनंद लिया, जिसका आयोजन श्रीमती उषा गुप्ता एवं डॉ. इन्द्रा जैन ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.