उदयपुर -चंडीगढ़ नई रेल सेवा का शुभारंभ,  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

( 1820 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 25 13:09

उदयपुर -चंडीगढ़ नई रेल सेवा का शुभारंभ,  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

*विकसित भारत -विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की कड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आज दिनाँक 25.9.2025 को बांसवाड़ा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए पहली सीधी रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर दिनांक 25 सितंबर को उदयपुर के अतिरिक्त  मावली जं, भीलवाड़ा व अजमेर स्टेशनों पर  स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 


 

उदयपुर में कार्यक्रम का आयोजन  माननीय विधायक उदयपुर श्री ताराचंद जैन , माननीय विधायक उदयपुर (ग्रामीण) श्री फूलसिंह मीणा, विधायक गोगुंदा श्री प्रताप गमेती तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया । समारोह के दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण व क्षेत्रीय प्रबंधक श्री महेंद्र देपल सहित मंडल के अन्य अधिकारी कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे। फूलों से सजी-धजी गाड़ी को जैसे ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई उपस्थित आमजन ने उत्साह में तालियां बजाई और नई ट्रेन चलने की प्रसन्नता वक्त की।  इस अवसर पर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जोनल ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर के स्टाफ व स्कूल के बच्चों द्वारा एकल व सामुहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई साथ ही ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल सेक्टर 12, रॉयन इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14 तथा केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 11 उदयपुर के लगभग 150 बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसके  विजेता बच्चों को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। ट्रेन के शुभारंभ के पश्चात उद्घाटन स्पेशल ट्रेन  में बच्चों को मावली स्टेशन तक यात्रा भी करवाई गई इसमें बच्चे अत्यधिक उत्साहित नजर आए ।

मावली  में  कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया । समारोह के दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक श्री बंशीलाल मीणा सहित मंडल के अन्य अधिकारी कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे। फूलों से सजी-धजी गाड़ी को जैसे ही स्टेशन पर पहुंची लोंगों ने ट्रेन का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.