लड्डू गोपाल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म "मिलन" का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया। इस फिल्म का निर्देशन आनंद सिंह ने किया है जबकि निर्माण की जिम्मेदारी शारदा सिंह ने संभाली है।
फिल्म में संगीत मधुकर आनंद और साजन मिश्रा का है, गीतकारों में प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह, अनिरुद्ध शाहाबादी, शेखर मधुर और हरिन्दर सिंह डेंजर शामिल हैं। पटकथा मनोज पांडेय ने लिखी है। छायांकन साहिल जे. अंसारी का, संकलन घरम सोनी का और मारधाड़ निर्देशन दिनेश यादव का है। नृत्य निर्देशन मयंक श्रीवास्तव ने किया है। कला निर्देशन विजय कुमार यादव का है जबकि साउंड डिज़ाइन प्रियांशु राज और पिंकी झा ने किया है। पोस्ट-प्रोडक्शन बॉलीवुड उमंग द्वारा किया गया है। कार्यकारी निर्माता जीतूराज बाबाजी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट में गोपाल सिंह, मणि भट्टाचार्य, घानी श्री, बालेश्वर सिंह, कुणाल सिंह और सीपी भट्ट प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म के अभिनेता गोपाल सिंह ने कहा – “हमें विश्वास है कि फिल्म ‘मिलन’ का ट्रेलर दर्शकों को आकर्षित करेगा और उन्हें पूरी फिल्म देखने के लिए उत्साहित करेगा।”
ट्रेलर सूर म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है और इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।