आज प्रातः 9:30 बजे प्रतापनगर सी-क्लास स्थित सेंट पैट्रिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरु वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आठ गुरुओं को उनके शिष्यों द्वारा तिलक, ऊपरना, नारियल भेंट एवं चरण स्पर्श करके सम्मानित किया गया। सभी गुरुओं ने अपने शिष्यों को आशीर्वाद देकर गुरु-शिष्य परंपरा का पालन किया।
स्कूल के चार विद्यार्थियों — दो अध्ययन में श्रेष्ठ, एक ऑल राउंडर एवं एक श्रेष्ठ खिलाड़ी — दीपिका इसरानी, विनय सालवी, दिव्यांशी मेहरा, और भाविका वसीटा को भारत विकास परिषद सुभाष के सचिव शोभा लाल दशोरा, आर. एल. जैन, निर्भय बाबेल एवं संरक्षक डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा, जल मित्र डॉ. पी. सी. जैन एवं स्कूल की प्रधानाध्यापक कमला मेघवाल तथा सभी गुरुजनों द्वारा सम्मानित किया गया।
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का दूसरा कार्यक्रम दिन में 1:00 बजे राजकीय सिंधी भाषा स्कूल सी-क्लास, प्रतापनगर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्रेष्ठ छात्रों — पवन चौधरी, अर्चना जाट, जितेंद्र भाट, एवं पुष्कर बंजारा — का अभिनंदन किया गया। साथ ही विद्यालय के अध्यापकों का भी छात्रों द्वारा सम्मान किया गया। इनमें प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा डामोर, व्याख्याता शंभू सिंह जी असोलिया, शिफ्ट प्रभारी प्रीति ज्यानी और तोशी सुखवाल शामिल थे। भारत विकास परिषद सुभाष के सचिव शोभा लाल दशोरा, प्रांतीय जल संरक्षण एवं नशा मुक्ति प्रभारी डॉ. पी. सी. जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भजन लाल जी गोयल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।