सांसद डॉ रावत की अनुशंसा पर झाडोल में राजस्थान ग्रामीण बैंक की शाखा स्वीकृत 

( 525 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 25 11:09

शाखा का निर्माण कार्य प्रगति पर, जल्द शुभारंभ होगा

सांसद डॉ रावत की अनुशंसा पर झाडोल में राजस्थान ग्रामीण बैंक की शाखा स्वीकृत 


उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत की अनुशंसा पर जिले की ग्राम पंचायत झाडोल, तहसील सराड़ा में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (अब राजस्थान ग्रामीण बैंक) की शाखा स्वीकृत कर दी गई और जल्द ही यह शाखा प्रारंभ हो जाएगी। 
सांसद डॉ रावत ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की शाखा सराडा तहसी के झाडोल में खुलवाने का आग्रह किया था। 
बैंक के मुख्य प्रबंधक योगेन्द्र सोनी द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार शाखा खोलने के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक से आवश्यक कार्यवाही का निर्देश मिलने के बाद प्रधान कार्यालय, जोधपुर से नई शाखा खोलने की संभावना की जांच करवाई गई है एवं केन्द्र पर नयी शाखा खोला जाना व्यावसायिक दृष्टि से व्यावहारिक पाया गया है। झाड़ोल शाखा के लिए आईएफएससी और शाखा कोड बनाए जा चुके हैं। शाखा का निर्माण कार्य और फर्नीचर की स्थापना पूर्ण हो चुकी है, जबकि अर्थिग, नेटवर्किंग और आंतरिक रंगाई का कार्य वर्तमान में प्रगति पर है एवं अन्य सभी शेष कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिए जाएंगे और जल्द ही झाडोल, सराडा में नई शाखा का शुभारंभ हो जाएगा। सांसद डॉ रावत ने इस संबंध में की गई कार्रवाई पर केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार जताया है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.