इंडक्शन प्रोग्राम का तृतीय दिवस एनसीसी एनएसएस एवं स्पोर्ट्स के नाम

( 319 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 25 11:09

इंडक्शन प्रोग्राम का तृतीय दिवस एनसीसी एनएसएस एवं स्पोर्ट्स के नाम

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, विज्ञान संकाय के इंडक्शन प्रोग्राम का तृतीय दिवस विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता, डॉ रेनू राठौर एवं सहअधिष्ठाता डॉक्टर रितु तोमर के स्वागत के साथ शुरू हुआ। संयोजक डॉ प्रवीणा राठौर ने बताया एनसीसी आर्मी एवं नेवल विंग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं खेल कूद संबंधित जानकारी एवं गतिविधियां विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की गई। कैप्टन डॉक्टर चंद्रपाल सिंह चौहान ने एनसीसी आर्मी विंग की जानकारी साजा की। उन्होंने बताया कि संस्था में इस समय 10 एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कार्यरत है और लगभग 750 कैडेट्स है जो किसी भी संस्था में अधिकतम है। उन्होंने एनसीसी की संरचना एवं सलेक्शन के नियम बताए। साथ ही पास आउट केडेट्स जिन्होंने आर्मी ज्वाइन करके देश सेवा में योगदान दे रहे हैं की जानकारी दी। 104 वर्षीय संस्था में अध्ययन कर चुके एनसीसी कैडेट्स ने जिन्होंने भारतीय सेवा में सेवारत होते हुए भारत पाक व भारत चीन युद्ध में भाग दिया के नाम साझा किए। लेफ्टिनेंट डॉ हरिओम सिंह राणावत ने एनसीसी की स्थापना एवं एनसीसी के मोटो की व्याख्या सरल भाषा में करी। आरडीसी कैंपस की जानकारी साझा करी एवं किस प्रकार एनसीसी व्यक्ति के जीवन में योगदान देती है पर प्रकाश डाला। उन्होंने नेवल विंग संबंधित जानकारीयां विद्यार्थियों को दी। इस अवसर पर डॉ प्रवीण राठौर ने विद्यार्थियों को गीले एवं सूखे कचरे में अंतर एवं स्वयं की स्वच्छता के बारे में जानकारी देदी। लेफ्टिनेंट डॉ शैलजा राणावत ने स्वच्छता संबंधित शपथ ग्रहण करवा कर सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता पालन का आदर्श बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस भी खेल कूद गतिविधियों द्वारा मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना से डॉक्टर दीप्ति सुहाल्का ने एनएसएस की स्थापना संरचना व उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विगत वर्ष हुई एनएसएस के अंतर्गत गतिविधियों को फोटोग्राफ्स के माध्यम से विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड सेक्रेट्री डॉ हितेश रावल ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने खेलकूद का जीवन में महत्व एवं देश के विकास में युवाओं का स्वस्थ होना अति आवश्यक बताया। इसके लिए योग एवं खेल गतिविधियों की विशेषता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ संगीता राठौर, डॉ अजीत सिंह सोलंकी, डा महिपाल सिंह देवड़ा, डॉ निशा तंवर, डॉ मनीषा शेखावत व डॉ चंद्ररेखा शर्मा इत्यादि ने विद्यार्थियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिताओं को सम्पन्न करवाई। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत रास्साकशी, चम्मच दौड़ एवं रन का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं खेलकूद का आनंद लिया। सहअधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉक्टर गिरधर पाल सिंह ने बताया रास्साकशी में बीसीए प्रथम सेमेस्टर विजई हुआ तथा बॉयज रन प्रतियोगिता में अरुण धाणावत, ताहिर टिन एवं हेमेंद्र सिंह चौहान ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीयस्थान क्रमशः अर्जित किया। चम्मच दौड़ में प्रथम स्थान अंजलि, द्वितीय ऋतुराज एवं तृतीय यस्मिता ने प्राप्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.