उदयपुर जैन सोशल ग्रुप मेन, उदयपुर की पिकनिक एवं मीटिंग का आयोजन पाम वैली रिज़ॉर्ट, नया खेड़ा में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ हास्य योग, नवकार मंत्र जाप एवं ग्रुप प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर मेवाड़ रीजन के अध्यक्ष की आधिकारिक विजिट हुई तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अरुण जी मंडोत ने की।
ग्रुप अध्यक्ष श्री के. एस. नलवाया ने रीजन चेयरमैन एवं सभी पधारे हुए सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि ग्रुप द्वारा अब तक 107 सेवा कार्य लगभग ₹9,40,000 की राशि के संपन्न किए गए हैं, जिसमें सभी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी को साधुवाद दिया। इसके पश्चात माह अगस्त व सितंबर में जन्मदिन वाले सदस्यों का माला एवं उपहार देकर सम्मान किया गया और सभी को हार्दिक बधाई दी गई।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि पिकनिक में परिवार सहित लगभग 150 सदस्य सम्मिलित हुए | अनेक दम्पत्ति सदस्यों ने पूल गतिविधियों का आनंद लिया। सभी ने सुबह के नाश्ते, दिन की हाई-टी और शाम के भोज का भरपूर रसास्वादन किया |
कार्यक्रम में यात्रा संयोजक श्री कमल जी कोठारी ने आगामी अयोध्या यात्रा के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की |
साथ ही श्रीमती उषा जी दक एवं श्रीमती लक्ष्मी जी कोठारी ने तंबोला व अंतराक्षरी द्वारा सभी का भरपूर मनोरंजन किया |
पूरे आयोजन का कुशल संचालन सचिव श्री गौतम कुमार जी नागौरी ने किया |
अंतराक्षरी प्रतियोगिता में विजेता टीमों को उपहार प्रदान किए गए| साथ ही मनोरंजन कार्यक्रम के संचालकों, रिज़ॉर्ट के मालिक श्री राजेश जी मेहता एवं मैनेजर श्री नरपत सिंह जी का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया |
अंत में उपाध्यक्ष श्री कमल जी कोठारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए औपचारिक समाप्ति की घोषणा की |