शिक्षा और सशक्तिकरण का संगम: गौरव भगत अकादमी ने पर्थला के सरकारी स्कूल की कन्या छात्राओं के साथ मनाया मीना दिवस

( 1528 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 25 07:09

शिक्षा और सशक्तिकरण का संगम: गौरव भगत अकादमी ने पर्थला के सरकारी स्कूल की कन्या छात्राओं के साथ मनाया मीना दिवस

 

नोएडा, मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत आज कंपोजिट विद्यालय पर्थला खंजरपुर और गौरव भगत अकादमी ने संयुक्त रूप से मीना दिवस का भव्य आयोजन किया। 1956 से शिक्षा का केंद्र रहे इस ऐतिहासिक विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व को उजागर करना था।

मीना, एक ऐसा काल्पनिक चरित्र है जो हर लड़की को पढ़ने, लिखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इसी भावना का सम्मान करते हुए, विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग, और अन्य गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं।

इस अवसर पर, गौरव भगत अकादमी की टीम ने छात्राओं के साथ बातचीत की, उन्हें मार्गदर्शन दिया और स्वास्थ्य एवं पोषण के महत्व पर जोर देते हुए सैनिटरी पैड्स और न्यूट्रिशनल प्रोटीन बार्स वितरित किए।

इस पहल पर अपने विचार साझा करते हुए, गौरव भगत अकादमी के संस्थापक, श्री गौरव भगत ने कहा, "भारत का भविष्य हमारी कक्षाओं में तैयार हो रहा है। इस तरह की पहल केवल योगदान नहीं है, बल्कि यह हमारा कर्तव्य है। जब हम वंचित प्रतिभाशाली बच्चों को एक मंच देते हैं, उन्हें सही संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, तो हम केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे देश के विकास की नींव रखते हैं। हमारा लक्ष्य एक ऐसा वातावरण बनाना है जहाँ हर बेटी अपने सपनों को पूरा करने के लिए सशक्त हो।"

सीनियर सेल्स मैनेजर आकांक्षा गुलाटी ने कहा, “समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना केवल एक कॉर्पोरेट गतिविधि नहीं, बल्कि एक व्यक्तिगत संकल्प होना चाहिए। मेरा हमेशा से इन स्कूलों और अनाथालयों से एक गहरा जुड़ाव रहा है। हर साल अपने जन्मदिन के सप्ताह में, मैं इन बच्चों के साथ समय बिताने और उनकी बेहतरी के लिए एक छोटा सा योगदान देने ज़रूर जाती हूँ। आज मीना दिवस पर इन छात्राओं के साथ जुड़ना मेरे लिए केवल एक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं, बल्कि अपनी उसी व्यक्तिगत यात्रा को गौरव भगत अकादमी के मंच से आगे बढ़ाना है। जब हम इन बेटियों को स्वास्थ्य और शिक्षा का उपहार देते हैं, तो हम उन्हें एक बेहतर कल का आत्मविश्वास देते हैं।"

कार्यक्रम में बालिका शिक्षा ब्लॉक बिसरख नोडल अर्चना पांडेय, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू लता सिंह, सुगमकर्ता सोनिया पोरवाल, विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा गौरव भगत अकादमी की ओर से सीनियर सेल्स मैनेजर आकांक्षा गुलाटी, पीआर मैनेजर सृष्टि तिवारी एवं पीआर असिस्टेंट गुलशन कुमार उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.