उदयपुर गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में शारदीय नवरात्रा पर दिनभर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ रही। मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया कि गुरूवार को कालकामाता मित्र मंडल की ओर से रात्रि 08 बजे से 13वीं विशाल भजन संध्याॅ का आयोजन मंदिर परिसर प्रांगण में किया जायेगा, जिसमें ख्यातनाम भजन गायक शंभू धनगर एवं हर्ष सुथार झांकियो के साथ भजनोे की प्रस्तुतियाॅ देंगे। संचालन रमेश वैष्णव करेंगे। आर.के. मिक्सर के रामजी की ओर से भजन संध्याॅ का लाईव प्रसारण किया जायेगा।