उदयपुर। राजस्थान समाज सेवा संस्थान, उदयपुर के सेवा अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों के 600 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई।
संस्थान के संरक्षक दिनेश कोठारी ने बताया कि यह वितरण चार चरणों में बड़गांव, झाड़ोल, गोगुंदा और गिर्वा ब्लॉक के स्कूलों में किया गया। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस सेवा कार्य में समाजसेवी संदीप कुशवाह, संजय शर्मा (निवर्तमान सरपंच, बड़गांव), आनंद त्रिवेदी, अंशुल पालीवाल, भूमित्र पालीवाल तथा गजेंद्र जैन (पूर्व पार्षद, पोलो ग्राउंड निवासी) का विशेष सहयोग रहा।
स्टेशनरी वितरण झाड़ोल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोरमगरा, गिर्वा के खरबड़िया, बड़गांव के कुंडाल, पालड़ी, फेरनियों का गुड़ा-भील बस्ती, गोगुंदा के टीटोड़िया, विजय बावड़ी और राणा स्कूल में किया गया।
सर्दियों में स्वेटर वितरण की तैयारी
संस्थान की कोषाध्यक्ष रीना जैन ने बताया कि इस बार भी सर्दियों के मौसम में जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के छोटे बच्चों को स्वेटर वितरित किए जाएंगे। संस्थान ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोई भी समाजसेवी “सेवा मन से अभियान” में सहयोग कर सकता है।
निष्कर्ष
यह सेवा कार्य न केवल बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करता है बल्कि उनमें आत्मविश्वास और उत्साह भी जगाता है।