जीएमसीएच, उदयपुर में फार्माकोविजिलेंस सप्ताह समारोह

( 1768 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 25 15:09

जीएमसीएच, उदयपुर में फार्माकोविजिलेंस सप्ताह समारोह

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच), उदयपुर के फार्माकोलॉजी विभाग ने फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस वर्ष का विषय था "आपकी सुरक्षा, बस एक क्लिक दूर: पीवीपीआई को रिपोर्ट करें"।

सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान, प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं (एडीआर) की रिपोर्टिंग के महत्व और रोगी सुरक्षा को बढ़ावा देने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इनमें डॉ. चेतन जानी द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, नर्सिंग छात्रों और कर्मचारियों के लिए डॉ. साक्षी सिंह द्वारा जागरूकता व्याख्यान और फार्मेसी छात्रों के लिए डॉ. नीना कटोच द्वारा व्याख्यान शामिल थे। फार्माकोविजिलेंस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इंटर्न बैच 2020 द्वारा डॉ. द्वित वोरा द्वारा समन्वित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

जीएमसीएच की डीन डॉ. संगीता गुप्ता ने प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ. अरविंद यादव, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, फार्माकोलॉजी विभाग, जी.एम.सी.एच. उदयपुर के द्वारा मार्गदर्शन किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.