उदयपुर। वार्ड 13 स्थित राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय को केवल बाउंड्री वॉल (Boundary Wall) की मरम्मत न होने के कारण खेरादीं वाड़ा स्थित विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। वर्तमान में वहाँ बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिससे छोटी-छोटी बालिकाओं को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में वार्ड 13 पार्षद चमन आरा, पुर्व राशिद खान, देहात महासचिव कादर खान, मोहम्मद इस्हाक़ खान, मुबारिक हुसैन खिलजी, पूर्व पार्षद फ़िरोज़ अहमद शेख समाजसेवी एडवोकेट निर्मल तथा क्षेत्र के अन्य मोहल्ले वासियों ने जिला कलेक्टर उदयपुर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड 13 के इस विद्यालय की नई बिल्डिंग में स्मार्ट क्लास, आर.ओ. सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, केवल बाउंड्री वॉल की मरम्मत के कारण विद्यालय को स्थानांतरित किया गया है
मांग की गई है कि –
1. तुरंत बाउंड्री वॉल की मरम्मत कर विद्यालय को पुनः शुरू कराया जाए
या
2. मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक विद्यालय को वार्ड 13 के सामुदायिक भवन में अस्थायी रूप से संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाए
ज्ञापनकर्ताओं ने कहा कि इससे क्षेत्र की बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित होगी