उदयपुर। उदयपुर में प्रस्तावित संगीत संग्रहालय को लेकर सुरों की मंडली के संस्थापक एवं समाजसेवी मुकेश माधवानी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री माधवानी ने कहा –
“यह हमारा सामूहिक सपना है। इसे साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर मेहनत करनी होगी।
राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक हमारी बात पहुँचानी होगी। इसके लिए हम पोस्टकार्ड अभियान, सोशल मीडिया, राजनीतिक और प्रशासनिक सहयोग के माध्यम से अपनी आवाज़ उठाएँगे।”
इस अवसर पर लगभग 41 से अधिक सुरो कि मण्डली के सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने उत्साहपूर्वक अपने विचार रखे।
उपस्थित सदस्यों ने उदयपुर में संगीत संग्रहालय की स्थापना के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया।
बैठक के दौरान संग्रहालय के लिए मुख्य समिति का गठन किया गया।
यह समिति आगे विभिन्न उप-समितियों के माध्यम से योजनाओं को क्रियान्वित करेगी।
मुख्य समिति में निम्न सदस्य सम्मिलित हुए – मोहन सोनी, नारायण लोहार, एच. काज़ी, हेमा जोशी, नूतन वेदी, रिया कालरा, नरेश शर्मा, सचिन मेधानी, मुकेश शर्मा, राजकुमार बापना, विमल शर्मा।
इसके अलावा विशेष सहयोगी सदस्यों के रूप में – सूर्य प्रकाश सुहालाका ,
कैलाश केवल्या, अमृता जी, दिव्या जी, शालिनी माथुर, कामिनी जी प्रकाश परसाई,श्वेता ईनाणी, पंकज आर्य एवं महावीर जैन ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
बैठक का मंच संचालन योगेश उपाध्याय ने किया।
संगीत और संस्कृति की धरोहर को संरक्षित कर नई पीढ़ी तक पहुँचाने के इस महत्त्वाकांक्षी प्रयास की सभी उपस्थित जनों ने सराहना की और इसे सफल बनाने का संकल्प लिया।