श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एनएच, पीडब्ल्यूडी, नगर विकास न्यास, नगर परिषद, नगर निकायों द्वारा दीपावली से पूर्व सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में जिला कलक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये सड़कों की मरम्मत, संकेतक लगाने के साथ-साथ आवश्यक सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस दौरान एनएच-62, एनएच-911, नाथावाला पुल, ताखरांवाली बस स्टैण्ड सहित चिन्हित स्थानों से ब्लैक स्पॉट समाप्त करने के लिये संबंधित विभागों को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सूरतगढ़ में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत तत्काल करवाई जाये।
दीपावली से पूर्व जिले की समस्त क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिये एनएच, पीडब्ल्यूडी, नगर विकास न्यास, नगरपरिषद और नगर निकाय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि उक्त कार्य गुणवत्तापूर्ण किये जायें ताकि त्योहार के मद्देनजर आमजन को परेशानी न हो। सीवरेज और पेयजल संबंधी कार्यों को जल्द पूर्ण करने के लिये आरयूडीआईपी अधिकारियों को निर्देश दिये गये। मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सड़कों, डिवाइडर चौराहों का समुचित रूप से सौन्दर्यकरण करवाया जाये।
आईआरएडी पोर्टल पर संबंधित विभागों द्वारा जानकारी अपलोड करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल बचाव-राहत कार्य किये जायें। उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर मुख्य सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव उच्च स्तर पर भिजवाये जायें ताकि आमजन को राहत मिल सके। बाजार क्षेत्र में पार्किंग समस्या के जल्द निस्तारण के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि उक्त कार्य दीपावली से पूर्व पूर्ण करवायें। इस दौरान आईआरएडी मैनेजर श्री हरविन्दर सिंह द्वारा पीपीटी के माध्यम से एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, एएसपी श्री रघुवीर शर्मा, सीओ ट्रैफिक श्री रमेश माचरा, पीडब्ल्यूडी एसई श्री भीमसेन स्वामी, डीटीओ श्री देवानंद, नगरपरिषद एक्सईएन श्री मंगत सेतिया, नगर विकास न्यास एक्सईन श्री सुरेंद्र पूनिया, श्री राजेश हजारा, एनएचएआई अधिकारियों सहित अन्य मौजूद रहे।