जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित

( 1673 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 25 04:09

जिले के चहूमुंखी विकास एवं महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित

विभागीय समन्वय से विकास कार्यों में लाएं तेजी - जिला प्रमुख

  जैसलमेर। जिला प्रमुख प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान जिला प्रमुख ने विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों के साथ मरुस्थलीय जैसलमेर जिले के चहुमंखी विकास, कई महत्वपूर्ण मुद्दों एवं पिछली बैठक की अनुपालना रिपोर्ट के अनुसार जिले में महानरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीएसटी, ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों, जिले की पेयजल व विद्युत व्यवस्थाओं, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, कॉआपरेटिव बैंक, उपनिवेशन, पशुपालन, श्रम कल्याण, खनिज सहित जिले के विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति, योजनाओं की समीक्षा तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरुप टीम की भावना के साथ गंम्भीरतापूर्वक समयबद्ध तरीके से कार्यो को निर्धारित समय सीमा में सुसम्पन्न करवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि पात्र जरुरतमंद लोगों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकें।

जिला प्रमुख ने कहा कि जैसलमेर जिला सदियों से पशुपालन एवं कृषि पर निर्भर रहा है। इस क्षेत्र में हम सबको सबसे अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को औरण, गौचर, पुरातन तालाब, कुएं, बावड़ियों एवं खड़ीन इत्यादि के संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए जिले में राजस्व विभाग की टीमें गठित कर इस संबंध में शीघ्र सर्वे कार्य करवाया जाकर आवश्यक कार्यवाही कर इसे रिकार्ड में दर्ज करवाने पर विशेष बल दिया, ताकि लम्बे समयान्तराल से चली आ रही इन समस्याओं से समय रहते लोगों को राहत मिल सकें।

कार्यो को समयबद्व बेहतर ढंग से करने पर विशेष जोर

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने जिले की पेयजल, विद्युत व्यवस्था, महानरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि, पशुधन संरक्षण, खनिज, सड़क निर्माण के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श करते हुए संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में अपूर्ण कार्यो को गंम्भीरता से समयबद्व तरीके से बेहतर ढंग से करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही उन्होंने पिछली मीटिंग की अनुपालना रिपोर्ट समय पर उपलब्ध नहीं कराने वाले लापरवाह अधिकारियों के विरुद्व सख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी। उन्होंने बैठक में अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए खासतौर पर कॉ-आपरेटिव बैंक प्रबंधक को प्रधानमंत्री आवास योजना, श्रमिकों का मनरेगा का बकाया भुगतान संबंधी कार्य अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए।

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक के दौरान उप जिला प्रमुख बी.के.बारुपाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी, उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, सहायक निदेशक लोकसेवाएं रोहित वर्मा, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्या श्रीमती अंजना मेघवाल, सभी पंचायत समितियों के प्रधानगण, जिला परिषद सदस्यगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जीएसटी सुधारों की दिशा में आए ऐतिहासिक बदलाव बचत उत्सव की दी विस्तृत जानकारी

बैठक के प्रारम्भ में संयुक्त आयुक्त, राज्य कर विभाग, वृत जैसलमेर पंकज पंवार ने वर्तमान में जीएसटी सुधारों की दिशा में आए ऐतिहासिक बदलाव बचत उत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों को इसका पूरा-पूरा फायदा मिलेगा। साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों प्रधानों एवं जिला परिषदस्यगणों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामीणॉंचलों एवं वर्तमान में आयोजित हो रहे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों में भी जीएसटी दरों में हुई कमी व सुधारों के संबंध में आमजन व ग्रामीणजनों को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक जानकारी प्रदान करना सुनिश्चित करें।

           बैठक में जनप्रतिनिधियों, प्रधान, जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों सहित अन्य महानुभावों ने क्षेत्रीय समस्याओं एवं विभागीय कार्यों में आ रही चुनौतियों को भी साझा किया, जिन पर विभागीय अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए गए।

जिला प्रमुख ने सभी विभागों से अपील की कि वे आपसी समन्वय और सेवा भावना से कार्य करते हुए जैसलमेर जिले को विकास की दिशा में अग्रणी बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.