ईएमआरएस राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मीट उद्भव 24 से

( 536 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 25 16:09

जनजातीय साहित्य और संस्कृति को रहेगा समर्पित



उदयपुर, जनजाति गौरव वर्ष 2025 के तहत जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान स्टेट एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूल सोसायटी, उदयपुर द्वारा तीन दिवसीय ईएमआरएस राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मीट उद्भव का आयोजन 24 से 26 सितम्बर, 2025 तक महाप्रज्ञ विहार, शोभागपुरा, उदयपुर में किया जा रहा  है। आयोजन में राज्य के विभिन्न जिलों से एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूल के लगभग 1100 जनजाति छात्र-छात्रायें भाग ले रहे हैं।
माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ओपी जैन ने बताया कि कल्चरल फेस्ट उद्भव, 2025 में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीनियर एवं जूनियर वर्ग के समूह लोक नृत्य, लोक गायन, लोक संगीत, एकल लोक नृत्य, लोक गायन, लोक संगीत, शास्त्रीय संगीत, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, आशुभाषण, रचनात्मक लेखन, जनजाति चित्रकला आदि सम्मिलित हैं। इन प्रतियोगिता में चयनित टीमों के छात्र-छात्राओं को विजयवाडा, आन्ध्रप्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले ईएमआरएस कल्चरल फेस्ट में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 24 सितम्बर बुधवार को महाप्रज्ञ विहार, शोभागपुरा, उदयपुर में दोपहर 12.30 बजे सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, टीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुंजीलाल मीणा तथा टीएडी आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी के आतिथ्य में होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.