उदयपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा माय भारत पोर्टल के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम के प्रथम चरण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले के युवा बड़ी संख्या में भाग लेंगे। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा।
जिला युवा अधिकारी उदयपुर शुभम पुर्बिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं से अपनी भूमिका निभाने की बात कही गई थी। इस विचार को आगे बढ़ाते हुए युवाओं को विकसित भारत की भविष्य योजना बनाने का अवसर दिया जा रहा है। प्रतियोगिता एवं क्विज़ के माध्यम से युवा अपने विचार और इंटरैक्शन प्रस्तुत कर सकेंगे। इसके लिए युवा मायभारत पोर्टल पर जाकर भाग ले सकते हैं।
चार-चरणीय प्रतियोगिता
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम चार चरणों में आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न युवा संगठनों, शिक्षण संस्थानों, एनजीओ, स्वयंसेवी संगठनों और स्वयंसेवकों को सम्मिलित किया जाएगा।
पहला चरण - विकसित भारत प्रतियोगिता के अंतर्गत माय भारत पोर्टल पर 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के अंतर्गत भारत की उपलब्धियों, चुनौतियों एवं उनके समाधान, भारत की विकास यात्रा तथा विकसित भारत पर अपने विचार प्रस्तुत करने होंगे।
दूसरा चरण - जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित युवाओं को 15 नवम्बर तक अवसर मिलेगा। इसमें चयनित 10 हजार युवाओं का जिला स्तरीय संवाद होगा।
तीसरा चरण - जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें चयनित युवाओं को 15 दिसम्बर तक अवसर मिलेगा। इसमें चयनित युवाओं की संख्या 1000 होगी।
चौथा चरण - राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित टॉप 100 युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा।