उदयपुर, आगामी 2 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व पर माताजी प्रतिमा विसर्जन एवं दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार तहसीलदार, उदयपुर विकास प्राधिकरण रणजीत सिंह को भण्डारी दर्शक मण्डप पर रावण दहन कार्यक्रम, तहसीलदार गिर्वा श्यामसिंह चारण को सुभाष चौक पर रावण दहन कार्यक्रम, तहसीलदार उदयपुर विकास प्राधिकरण अभिनव शर्मा को गोर्वधन सागर पाल, तहसीलदार बडगांव हितेश त्रिवेदी को चांदपोल, तहसीलदार घासा राधेश्याम जोशी को उदयसागर, नायब तहसीलदार कार्यालय उपखण्ड मजिस्ट्रेट गिर्वा जबरदान चारण को जोगीतालाब व नेलातालाब, नायब तहसीलदार बडगांव रमेश राजपुरोहित को गंगु कुण्ड, नायब तहसीलदार गिर्वा पुष्पेन्द्र को दूध तालाई के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। साथ ही सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।