बार्सिलोना (स्पेन) में हुए IASLC सम्मेलन में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के कैंसर सर्जन डॉ. आशीष जाखेटिया ने अपना शोध प्रस्तुत किया। उन्होंने 3D टाइटेनियम इम्प्लांट से सीने की हड्डी बनाने और प्ल्यूरल मेसोथेलियोमा के इलाज पर अपना अनुभव साझा किया। इन दोनों कामों को अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरों ने खूब सराहा।
यह सफलता राजस्थान में कैंसर के आधुनिक इलाज की दिशा में गीतांजलि हॉस्पिटल की बड़ी उपलब्धि है।