उदयपुर। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की ओर से भगवान अग्रसेनजी के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की जिला इकाई एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त रूप से राधा कृष्ण की सुंदर झांकी आकर्षण का केंद्र बनी।
प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल के अनुसार शोभा यात्रा में सभी का मन मोहने वाली सुंदर झांकी राधा कृष्ण की जोड़ी के रूप में बग्घी में सवार होकर प्रमुख मार्ग से निकली। जगह जगह समाज जनों द्वारा पुष्प वर्षा की गई।