उदयपुर। प्रवासी अग्रवाल समाज की भव्य सांस्कृतिक संध्या व सम्मान समारोह के साथ एक माह से चल रहे अग्रसेन जयंती प्रोग्राम का समापन अटल सभागार भवन में हुआ।
प्रचार प्रसार मंत्री शारदा अग्रवाल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता, विशिष्ट अतिथि एसपी योगेश गोयल व आयुक्त अभिषेक खन्ना, उधोगपति जे पी अग्रवाल, आर पी गुप्ता व स्वच्छ भारत मिशन की शान केके गुप्ता थे। कलेक्टर ने संगठन के महत्व को एकजुटता की कहानी के माध्यम से बताया वहीं जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हेलमेट अनिवार्य रुप से लगाना चाहिए। कई बार दुर्घटना के बाद पछतावा होता है कि हेलमेट होता तो जान बच जाती इसलिए पहले से ही पुख्ता सुरक्षा उपाय अवश्य करना चाहिए। उन्होंने सीसीटीवी घरों व प्रतिष्ठानों पर लगाने की अपील की। उधोगपति जेपी अग्रवाल द्वारा 11 लाख रुपयों का एक कोष सीनियर सिटीजन के उत्थान के लिए बनाने की भी घोषणा की। समाज के अध्यक्ष एसके खेतान द्वारा घर व प्रतिष्ठानों में साइबर अपराधों से कैसे बचा जाए के पोस्टर लगवाने की बात कही। जयंती मुख्य संयोजक ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा बताया गया कि महिला समिति द्वारा नाटक बेटी ब्याहो बहू पढ़ाओ के संदेश ने सभी की खूब तालियां बटोरी एवं सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य व बाल मजदूरी पर नाट्य प्रस्तुत किये गए। प्रोग्राम में वरिष्ठ सदस्य सम्मान, वरिष्टतम दंपत्ति सम्मान, आदर्श सास बहू सम्मान, जोन प्रभारियों के श्रेष्ठ कार्य के लिये सम्मान, अध्येता विकास सम्मान, चेम्पियन ऑफ चेम्पियन सम्मान एवं मेघावी छात्र सम्मान जैसे पुरुस्कारों से समाज जनों को नवाजा गया। सांस्कृतिक मंत्री सीपी बंसल व महिला सांस्कृतिक मंत्री निकिता गोयल, महिला अध्यक्ष रमा मित्तल, सचिव संतोष पित्ती, युवा अध्यक्ष शक्ति केडिया व सचिव लवी गुप्ता ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली। इस दौरान अटल सभागार पूरी तरह से अग्र बंधुओ से खचाखच भरा रहा। स्वामीवात्सल्य के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया।