अधिक से अधिक खेलप्रेमियों का करवाएं पंजीकरण : सांसद जोशी

( 1120 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 25 01:09

सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों पर जिला परिषद सभागार में बैठक

अधिक से अधिक खेलप्रेमियों का करवाएं पंजीकरण : सांसद जोशी

उदयपुर, आगामी माह आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला परिषद सभागार में चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की अधिक से अधिक प्रतिभाओं को मंच देने के लिए अधिक से अधिक खेलप्रेमियों का पंजीकरण करवाया जाए।

स्वदेशी मेले का भी आयोजन प्रस्तावित

सांसद जोशी ने बताया कि इस बार खेल महोत्सव के साथ सांसद स्वदेशी मेला भी आयोजित होगा, जिसमें विविध सांस्कृतिक गतिविधियां भी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की मॉनिटरिंग माननीय प्रधानमंत्री स्वयं करते हैं, जिससे महोत्सव का महत्व और बढ़ जाता है। जानकारी के अनुसार, अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से प्रतियोगिताएं ग्राम पंचायत स्तर से प्रारंभ होकर उपखंड स्तर और तत्पश्चात लोकसभा स्तर तक आयोजित होंगी। कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और मुक्केबाजी सहित कई खेलों की स्पर्धाएं होंगी।

नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश

बैठक में सांसद ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों से अब तक हुए पंजीकरण की जानकारी ली और पंजीकरण की संख्या बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने महोत्सव के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, एडीएम दीपेंद्र सिंह, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.